Sunday, November 30, 2008

सॉरी भाई: इस कहानी में है कुछ हटकर

बॉलिवुड में यंग डाइरेक्टर ऑनिर की पहचान उनकी पहली ही फिल्म माई ब्रदर निखिल से ऐसे मेकर की बनी , जो लीक से हटकर फिल्में बनाने का जोखिम उठाना जानते हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले ही कामयाबी ना मिल पाई लेकिन फिल्म एक खास क्लास की कसौटी पर खरी उतरी। शायद यहीं वजह रही कि उन्हें अगली फिल्म बनाने में कुछ ज्यादा ही लंबा इंतजार करना पड़ा। अब अगर इस हफ्ते रिलीस हुई उनकी फिल्म सॉरी भाई की बात की जाए , तो इस बार भले ही वह नए और बोल्ड सब्जेक्ट के साथ दर्शकों के रूबरू हुए हैं , लेकिन उनकी पिछली फिल्म की छाप यहां साफ दिखाई देती है। फिल्म की कहानी में बहुत कुछ ऐसा है जो शायद नई सोच या फिर मल्टिप्लेक्स कल्चर की पसंद पर ही खरा उतर पाए। सॉरी भाई एक ऐसी लड़की आलिया ( चित्रांगदा सिंह ) की मनोदशा पेश करती है , जो दो भाइयों हर्ष ( संजय सूरी ) और सिद्धार्थ ( शरमन जोशी ) के बीच अपने सच्चे प्यार को तलाशती है। अपनी फैमिली से दूर मॉरीशस में बिजनेस संभाल रहे हर्ष और आलिया एक दूसरे से प्यार करते है और शादी का फैसला करते है। आलिया चाहती है कि उनकी शादी में हर्ष के पापा - मम्मी ( बोमन ईरानी और शबाना आजमी ) और भाई सिद्धार्थ ( शरमन जोशी ) आए। हर्ष की फैमिली के पहुंचने के बाद , आलिया को एहसास होता है कि हर्ष के छोटे भाई सिद्धार्थ में वह सभी खूबियां है जिन्हें वह अपने जीवन साथी में चाहती हैं। यहीं से कहानी एक ऐसा टर्न लेती है जिसे आज भी हमारा समाज सहन नहीं करता। करीब 5 साल पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी भी से अपनी पहचान बना चुकी चित्रांगदा सिंह इस फिल्म में छाई हुई हैं। फिल्म में बोमन और शबाना के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखती है। मॉरीशस की खूबसूरत लोकेशन , कसी स्क्रिप्ट के दम पर फिल्म लीक से हटकर बनी फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों को बांध सकती है।

No comments:

Post a Comment